enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लायंस क्लब सेंधवा द्वारा करवाये गये 54 लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन

लायंस क्लब सेंधवा द्वारा करवाये गये 54 लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन





बड़वानी : जिला अन्धत्व निवारण समिति एवं लायंस क्लब सेंधवा के सौजन्य से स्व श्रीमती कमला बाई हजारीलाल तायल की स्मृति में लगाये गये विशाल नेत्र शिविर में 384 रोगियो का परीक्षण कर 54 लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन किये गये।
लायंस क्लब सेंधवा अध्यक्ष श्री सुरेश मित्तल, उपाध्यक्ष श्री पीसी जैन एवं स्वास्थ्य समिति चेयरमेन श्री बिहारीलाल जोशी ने बताया कि 19 एवं 20 नवम्बर को लगाये गये इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएस पलोड़ द्वारा परीक्षण एवं आपरेशन किये गये।
इस दौरान सेंधवा के सीबीएमओ डॉ. जेसी पण्डित, नेत्र सहायक श्री प्रदीप चौकड़े, श्री अनिल राठौड़, जीएस मारिया, सिस्टर लीला वर्मा, माया चौहान, बबीता, शबाना का सराहनीय योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment