बड़वानी : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठीकरी एवं राजपुर में लगाये गये तीन दिवसीय आवासीय सेवा एवं सरोकार शिविर के दौरान तीन नये कुष्ठ रोगियो की पहचान कर उनका समुचित उपचार प्रारंभ किया गया। जबकि विक्रति वाले 20 कुष्ठ रोगियो को भी आवश्यक उपचार सेवाऐ दी गई। 18 से 20 नवम्बर तक संचालित इस शिविर के दौरान कुष्ठ उपचार कर्मी बीएस अहिरवार, डीआर मनकेले, बीएस नरगावे, विमल कुमार लाखेना, एचजी बाथम द्वारा रोगियो को स्वास्थ्य शिक्षा एवं जल-तेल उपचार जैसी सेवाऐ दी गई। शिविर के दौरान संत जोसेफ कुष्ठ सेंटर सनावद की फिजोथेरापिस्ट सिस्टर नीता, राज्य समन्वयक भोपाल डॉ. भण्डारकर, प्रोजेक्टर आफिसर लेप्रा सोसायटी भोपाल सीपी चौधरी द्वारा कुष्ठ रोग एवं सेवा सरोकार शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। शिविर का शुभारंभ जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. जोसेफ सुल्या एवं मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहनसिंग सिसोदिया द्वारा किया।