बड़वानी : वनबन्धु योजना के तहत सम्पूर्ण म.प्र. राज्य में एक मात्र चयनित विकासखण्ड पाटी के 18 ग्रामो के वासियो का भाग्य बदलने हेतु प्रथम बार उनके खेतो में रबि के दौरान प्याज लगवाने का कार्य प्रारंभ हुआ है। उप संचालक उद्यानिकी श्री अजयसिंह चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड पाटी के 18 ग्रामो के 307 हितग्राहियो की 94 हेक्टर भूमि पर अनार पौधे का रोपण एवं अन्तवर्ती फसल के रूप में प्याज की खेती का कार्य प्रारंभ किया गया है। इससे इन किसानो को परम्परागत फसलो की आपेक्षा अधिक लाभ प्राप्त होगा। उन्होने बताया कि इन हितग्राहियो की नर्सरी में बीज देकर जो प्याज के पौधे तैयार करवाये गये थे, अब उन्हें खेतो में रोपने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इससे इन किसानो को पहली बार रबि के दौरान प्याज से अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा।