बड़वानी : जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक 24 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में आयोजित की गई है। कलेक्टर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जनपद पंचायत वार बनाये गये व्यक्तिगत शौचालयो एवं सार्वजनिक शौचालय की विस्तृत समीक्षा की जायेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री मालसिंह ने जिले के समस्त जनपदो के सीईओ सहित संबंधित विभागो के अधिकारियो को समुचित जानकारी सहित इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।