बड़वानी : स्मार्ट विलेज धमनई के 6 शाला त्यागी बच्चे अब प्रतिदिन पढ़ने हेतु स्कूल जायेंगे। बच्चे प्रतिदिन समय पर स्कूल जाये, यह पालकगण सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद भी बच्चे जिस दिन स्कूल नही पहुंचेंगे, उस दिन इन बच्चो को लेने हेतु उनके घर दो शिक्षक जायेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़वानी श्रीमती जयश्री पंवार ने बताया कि उक्त ग्राम के 7 बजे स्कूल त्यागी है। इस जानकारी पर उन्होने ग्राम पहुंचकर बच्चो के पालक बद्रीभाई, सुरज्या, रायसिंह, ठेमा, अमास्या, केशिया, श्रीमती गीताबाई से सम्पर्क कर उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। इस पर इन पालको ने सोमवार 23 नवम्बर से ही अपने इन 6 बच्चो को नियमित स्कूल भेजने की सहमति दर्ज कराई। जबकि एक बच्चे को गुजरात से वापस आने पर नियमित स्कूल भेजने की सहमति दर्ज कराई। इसके उपरान्त भी खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पंवार ने शाला के दो शिक्षक रवि शर्मा एवं मेघा सोलंकी की जिम्मेदारी तय की है कि जिस दिन इनमें से एक भी बच्चा स्कूल नही आता तो उस बच्चे के घर शिक्षक स्वयं जाकर उसे नियमित स्कूल लाने का प्रबंध करेंगे।