भोपाल(ईन्यूज एमपी)- सड़क सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश के अध्ययन दल ने चण्डीगढ़ पहुँचकर वहाँ के यातायात सिस्टम का निरीक्षण किया। अध्ययन दल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया, उप पुलिस अधीक्षक आर.के. केवट और निरीक्षण अजय मिश्रा शामिल थे।
अध्ययन दल ने 14 और 15 मई को चण्डीगढ़ की यातायात व्यवस्था में उपयोग होने वाली सामग्री और मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही का अध्ययन किया। इस मौके पर चण्डीगढ़ के एसएसपी ट्रैफिक शशांक आंनद ने अध्ययन दल को राज्य के ट्रैफिक सिस्टम की जानकारी के बारे में विस्तार से बताया।