मण्डला : फोटोयुक्त मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय टीम द्वारा 20 नवम्बर से विधान सभा बिछिया एवं मण्डला के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा एवं अनुपस्थित एवं दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं करने वाले बीएलओ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिला स्तरीय टीम द्वारा विधान सभा निवास के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के निरीक्षण में बीएलओ फूलसागर श्री रामकुमार बैरागी अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार बीएलओ कालपी श्रीमति रश्मि यादव द्वारा अवगत कराया गया कि कोटवार मंगलदास द्वारा निर्वाचन कार्य में सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है। उक्त दोनों कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।