enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना बनेगी

शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना बनेगी






नीमच : विधानसभा क्षेत्र जावद के विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा समीखा बैठक में विधानसभा क्षेत्र में निवासरत् स्नातक, स्नातकोत्तर शिक्षित बेरोजगारों को उनकी मांग के अनुरूप विभिन्न संस्थानों में निरन्त रोजगार, उपलब्ध करवाने की योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। तदानुसार 20 नवम्बर 2015 से 27 नवम्बर 2015 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए जाना है।
आवेदन ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावद मे एवं नगरीय क्षेत्र के निवासरत् आवेदकों के आवेदन संबंधित नगरीय क्षेत्र में प्रस्तुत होगें। निर्धारित जानकारी एक्सलशीट में तैयार कर नगर परिषद 30 नवम्बर 2015 को जनपद पंचायत में प्रस्तुत करेगें तथा जनपद पंचायत ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र की सभी जानकारी एक्जाई कर जिला प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र नीमच को प्रस्तुत करेगें। अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री जगदीश मेहरा ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी नगरपालिकाओं के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि वे बेरोजगारों के आवेदन प्राप्त कर उन्हे लाभांवित कराना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment