मन्दसौर : मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद्ध दूधाखेड़ी माता मंदिर के नवनिर्माण के लिये इन दिनों तेजी से कार्यवाही चल रही है। करीब 30 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस नये मंदिर भवन के निर्माण के लिये निविदा आमंत्रित की गई है। पांच निविदाकारों ने टेण्डर खरीदे हैं। टेण्डर भरकर जमा करने की अंतिम तारीख 24 नवम्बर है। प्राप्त टेण्डर 26 नवम्बर को खोले जायेंगे। निविदा भरकर जमा करने के पूर्व कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने आज टेण्डर खरीदने वाले पांचो निविदाकारों के साथ एक बैठक (प्री-प्रपोजल मीटिंग) की। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी निविदाकारों से उनके द्वारा पूर्व में किये गये मंदिर व अन्य प्रकार के धार्मिक निर्माण कार्यो की जानकारी ली एवं दूधाखेड़ी माता मंदिर भवन के बारे में उनके थीम प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी निविदाकारों को दूधाखेड़ी माता के भव्य मंदिर के निर्माण के लिये विस्तृत योजना प्रस्ताव (डिटेल प्रोजेक्ट प्रपोजल) देने को कहा। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य हर हाल में तीन साल के भीतर पूरा करना होगा, मंदिर में लगने वाली निर्माण सामग्री, आंतरिक सौन्दर्यीकरण, नक्काशी, बाहरी साज-सज्जा और प्रस्तावित डिजाईन के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने सभी निविदाकारों को बड़े सोच विचार करके अपना सर्वोत्तम प्रस्ताव देने को कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चरणबद्ध रूप से पांच चरणों में कराया जायेगा। पहले चरण में मंदिर का फाउण्डेशन वर्क कराया जायेगा। बेसमेंट का काम दूसरे चरण में होगा। मंदिर की बाहरी साज-सज्जा से जुड़े हुए सभी काम तीसरे, चौथे व पांचवे चरण में कराये जायेंगे। दूधाखेड़ी माता मंदिर परिसर में हुई इस बैठक में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र जैन, पीडब्ल्यूडी के ईई श्री ए.के. बंसल, तहसीलदार भानपुरा सहित विभागीय अधिकारीगण एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यगण भी मौजूद थे। इस प्री-प्रपोजल मीटिंग में पहुंचे पांचों निविदाकारों ने बारी-बारी से अपने-अपने प्रस्तावों की जानकारी कलेक्टर श्री सिंह को दी। निविदाकारों ने अपने प्रोजेक्ट प्रपोजल में मंदिर के डिवाईन आर्क, उपयोग में लाई जाने वाली निर्माण सामग्री, अपनी फर्म/संस्था के पुराने कामों सहित मंदिर निर्माण से जुड़े सभी तथ्यों पर अपनी बात रखी। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी के प्रस्ताव देखे और निविदा में अपना बेस्ट प्रपोजल देने को कहा। उन्होंने निविदाकारों से कहा कि वे अपनी निविदा में निर्माणकार्यो को चरणबद्ध तरीके से कैसे और कब तक पूरा कर सकेंगे, इसकी पूरी जानकारी भी दें। ईई पीडब्ल्युडी श्री बंसल ने निविदाकारों के प्रस्ताव के तकनीकी पक्ष का अध्ययन किया और कलेक्टर श्री सिंह को इसकी जानकारी दी। इससे पूर्व कलेक्टर श्री सिंह ने दूधाखेड़ी माता मंदिर के भव्य निर्माण के लिये उपयोग में लाये जाने वाले स्टोन के सेम्पल का मुआयना किया और इसे बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण अच्छे से अच्छा पत्थर इस्तेमाल किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने मंदिर परिसर में चल रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्यो का मुआयना भी किया। मालूम हो कि दूधाखेड़ी माता मंदिर के निर्माण के लिये पांच निविदाकारों ने निविदा खरीदी है। इनमें श्री मुकेश भाई पिता शांतिलाल सोमपूरा जिला पाटन (गुजरात), खीमज शिल्पकला केन्द्र अहमदाबाद (गुजरात), सोमपुरा मार्बल इंड्रस्ट्रीज पिंडवाड़ा (राजस्थान), घनश्याम सोमपुरा एण्ड ब्रदर्स अहमदाबाद (गुजरात) एवं महक स्टोन काफ्ट प्रा.लि. अहमदाबाद (गुजरात) शामिल हैं। इन सभी ने अपना-अपना प्रपोजल दिया है। टेण्डर 24 नवम्बर तक जमा किये जायेंगे।