सागर : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर जिले के 12 जरूरतमंद व्यक्तियों के उपचार हेतु अपने स्वेच्छानुदान मद से सात लाख 25 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। अधीकृत जानकारी के अनुसार पृथवीपुर देवरी निवासी श्रीमी आशारानी को थैलीसिमिया के उपचार हेतु 25 हजार रूपये, ढाना सागर निवासी श्री सोम उर्फ मीतेश को उपचार हेतु एक लाख 50 हजार रूपये, ग्राम लहदरा रतौना सागर निवासी श्री महादेव विश्वकर्मा को उपचार हेतु 50 हजार रूपये, रामपुरा वार्ड सागर निवासी श्री राजेश सरवैया को उपचार हेतु 50 हजार रूपये, गौर नगर रैयावारी सागर निवासी श्री पूरनलाल सेन को उपचार हेतु 50 हजार रूपये, आशाराम फर्श शुक्रवारी टोरी सागर निवासी बेवी लायबा खान को उपचार हेतु 40 हजार रूपये, न्यू बस्ती मालथौन निवासी श्रीमति गंगाबाई को उपचार हेतु 75 हजार रूपये, वार्ड नं. 03 केसली सागर निवासी श्री सत्यनारायण कटारे को उपचार हेतु 50 हजार रूपये, धर्मश्री अम्बेडकर वार्ड सागर निवासी कु.राशि गौड़ को उपचार हेतु 60 हजार रूपये, तहसीली यादव कालोनी मधुकरशाह वार्ड सागर निवासी श्रीमति गीता बाई रजक को ब्लड कैंसर के इलाज हेतु 75 हजार रूपये, सुभाष वार्ड गढाकोटा निवासी श्रीमति हेमन्त कुमारी खत्री को उपचार हेतु 50 हजार रूपये तथा संत रविदास वार्ड बडा करीला नई बस्ती सागर निवासी श्री मोहन अहिरवार को उपचार हेतु 50 हजार रूपये की राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत की गई है।