भिण्ड : कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कहा कि भिण्ड जिले के विकास को गति देने की दिशा में विभिन्न विभागों के माध्यम से निर्माण कार्य कराए जा रहे है। जिनके अंतर्गत अपूर्ण निर्माण कार्यो को निर्धारित अवधि में एजेंसी के माध्यम से पूरा कराया जावे। जिससे जिले के विकास को ओर अधिक गति प्राप्त होगी। वे आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में निर्माण कार्यो की विभागवार आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी भारती, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शर्मा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाए डॉ रमेश तोमर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री पीके जैन, आरईएस श्री एससी गुप्ता, महाप्रबंधक प्रधानंत्री सडक श्री एके जैन, आरटीओ श्री एसएस सिकरवार, अधीक्षक भू अभिलेख श्री यूएस सिकरवार, सीडीपीओ श्रीमती बबीता धाकड सहित अन्य निर्माण कार्यो से संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कहा कि जिले के राष्ट्रीय विज्ञान सूचना केन्द्र, आदिम जाति कल्याण एवं पिछडा वर्ग, लोक सेवा प्रबंधन, राजस्व, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, आयुष, परिवहन विभाग के अन्तर्गत जिले में क्रमशः छात्रावास, आश्रम, लोक सेवा केन्द्र, तहसील भवन, आरआई आवास, परिवहन कार्यालय, आयुर्वेद औषधालय, आंगनबाडी भवन आदि के निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जावे। जिससे इन अपूर्ण कार्यो को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्माण एजेंसी के माध्यम से समय-सीमा निश्चित की गई है। इस समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूरे होना चाहिए। जिससे इन भवनों के बनने से आमजनों को सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही छात्रावास एवं आगनबाडी में छात्रों को एक ही छत के नीचे रहने आदि की सुविधा प्राप्त होगी। इसीप्रकार बीसी के माध्यम से शासन की गतिविधियों का आदान-प्रदान होगा। कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी के बीसी रूम आदि के कार्य को 10 दिसम्बर 2015 तक पूरा कराया जावे। इसीप्रकार आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग के अन्तर्गत कन्या आश्रम अटेर के अन्तर्गत किए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्य 15 दिसम्बर तक पूरा होना चाहिए। इसीप्रकार अनुसूचित जाति छात्रावास भिण्ड एवं रौन का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसकी एक सप्ताह में सीसी जारी की जावे। कलेक्टर ने कहा कि पीआईयू के माध्यम से भिण्ड शहर में 100 सीटर पिछडा वर्ग छात्रावास के सेकेण्ड फ्लोर का काम चल रहा है। यह कार्य दिसम्बर माह के अंत तक कराया जावे। इसीप्रकार अनुसूचित जाति 50 सीटर दो छात्रावासों के कार्य प्रगति पर है। यह कार्य भी 15 जनवरी 2016 तक पूरे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोरमी क्षेत्र के ग्राम कचनाव का पुरा में छात्रावास निर्माण स्थल निरीक्षण किया जावेगा। साथ ही पीआईयू के माध्यम से काम को पूरा कराने की पहल की जावेगी। उन्होंने कहा कि एलयूएन के माध्यम से प्री मैट्रिक छात्रावास दबोह, आलमपुर के काम भी पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे कराए जावे। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेर के अन्तर्गत आवास निर्माण के कार्य एएस और टीएस के मान से पूरे कराए जावे। जिसकी रिपोर्ट कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी कलेक्टर को प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि गोहद और रौन के अस्पतालों के निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जावे। साथ ही जिला चिकित्सालय के मदर वार्ड का कार्य सर्वसुविधायुक्त गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जावे। स्वास्थ्य विभाग का उपयंत्री एवं सीएमएचओ डॉ राकेश शर्मा इस कार्य को 15 जनवरी 2016 तक पूरा कराने के लिए नियमित रूप से विजिट करें। साथ ही कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी से समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न प्रकार की कार्यवाहियों को अंजाम दें। इसीप्रकार एलयूएन के माध्यम से बाउण्डरीवाल कार्य की सीसी जारी कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। इसी प्रकार पशु चिकित्सा सेवाओं के अन्तर्गत जिला अस्पताल के अन्तर्गत सीसी निर्माण, छत मरम्मत आदि के कार्य निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी के स्थान पर आरईएस के माध्यम से 15 दिसम्बर तक पूरे कराए जावे। साथ ही आरईएस के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के माध्यम से भटपुरा, अमायन, रछेडी, मसूरी के बिल्डिंग संबंधी काम 28 फरवरी तक पूरे कराए जावे। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग के अन्तर्गत जमसारा, लारोल एवं लहार के अस्तपाल समय-सीमा में पूर्ण कराए जावे। जिसके लिए पीडब्ल्यूडी के माध्यम से 30 दिसम्बर तक कार्य पूरे कराए जावे। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व की भू अभिलेख शाखा के अन्तर्गत गोरमी, मौ तहसील भवनों का निर्माण कार्य 15 जनवरी 2016 तक पूरा कराया जावे। साथ ही आरआई क्वार्टर भी निर्धारित अवधि में पूरे कराए जावे। कलेक्टर श्री इलैया राजा ने कहा कि लोक सेवा केन्द्र अटेर का कार्य छत लेवल तक पूरा हो चुका है। इस कार्य को 15 दिसम्बर तक पूरा कराने की पहल की जावे। साथ ही लहार के लोकसेवा केन्द्र को टेकअप करने की कार्यवाही की जावे। इसीप्रकार मेहगांव, रौन के लोकसेवा केन्द्रों के भवनो का कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण कराया जावे। साथ ही गोहद लोकसेवा केन्द्र एवं ग्रामीण केन्द्रों के कार्य 15 जनवरी 2016 तक पूरे कराए जावे। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत 64 आंगनबाडी केन्द्र बनाए जा रहे है। जिनमें से 15 कार्य पूर्णतः की ओर है। जिनको समय सीमा में बनाकर निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराया जावे। इन शेष कार्यो की अपर कलेक्टर श्री आरपी भारती मॉनीटरिंग करें। साथ ही सीडीपीओ, तहसीलदार, पटवारी, सुपरवाईजर के माध्यम से बिल्डिंग बनाने के स्थलों का निराकरण सुनिश्चित कराने की पहल की जावे। इस दिशा में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, सीडीपीओ, उपयंत्री, सुपरवाईजर 20 नवम्बर को सायं 3 बजे अपने क्षेत्र में बैठक आयोजित कर आंगनबाडी केन्द्रों के लिए भूमि संबंधी समस्या का निदान करावे। जिसकी रिपोर्ट टीएल बैठक 23 नवम्बर को प्रस्तुत की जावे। उन्होंने कहा कि परिवहन कार्यालय और आईटीआई भवनों के कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे कराए जावे। साथ ही बस स्टेण्ड की बाउण्डरीवाल का कार्य भी आरटीओ के पर्यवेक्षण में पीआईओ के माध्यम से पूरा कराया जावे। तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस कलेक्टर श्री इलैया राजा टी द्वारा निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय कार्यो में कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने के कारण कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री पीके जैन, जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री अवनीश दुबे एवं सीडीपीओ श्रीमती बबीता धाकड को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।