enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विकासखण्ड स्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन

विकासखण्ड स्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन

रायसेन : गरीब कल्याण वर्ष के अंतर्गत जिले में माह नवम्बर 2015 से मार्च 2016 तक वृहद विकासखण्ड स्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन अंत्योदय मेलों में प्रभारी मंत्री द्वारा साधिकार अभियान के अंतर्गत चिन्हांकित हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदर्शन में नगरीय निकायों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर अंत्योदय मेले के आयोजन की तिथि निर्धारित कर संबंधित कार्यालय को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इन अंत्योदय मेलों में सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

Share:

Leave a Comment