रायसेन : राज्य शासन द्वारा इस वर्ष भी 19 से 25 नवम्बर तक Уकौमी एकता सप्ताहТТ मनाया जा रहा है। आयोजन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किये हैं। कौमी एकता सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन विशेष कार्यक्रम होंगे। जिसके अंतर्गत 20 नवम्बर को अल्प-संख्यक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा तथा अल्प-संख्यकों के कल्याण के लिये 15 सूत्री कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन और उनके परिणामों पर चर्चा की जायेगी। साथ ही साम्प्रदायिक सदभाव के लिये सदभावना रैली भी की जायेगी। इसी प्रकार 21 नवम्बर भाषायी सदभावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन कवि-सम्मेलन एवं विभिन्न भाषाओं पर केन्द्रित साहित्यिक कार्यक्रम होंगे। कौमी एकता सप्ताह के दौरान 22 नवम्बर को समाज के कमजोर वर्ग की भलाई के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन कमजोर वर्गों की भलाई के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर केन्द्रित आयोजन होंगे। विशेष रूप से अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों को शामिल कर कार्यक्रम होंगे तथा 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन विभिन्न प्रांत के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे, जिससे देश की सांस्कृतिक विरासत जन-सामान्य के सामने आ सके। इसी प्रकार 24 नवम्बर को महिला दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन भारतीय समाज एवं विकास में महिलाओं की भूमिका पर कार्यक्रम होंगे। सप्ताह के अंतिम दिन 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन पर्यावरण के संरक्षण के लिये जन-जागरूकता पर केन्द्रित कार्यक्रम होंगे।