सागर : कलेक्टर श्री अशोक कुमार सिंह ने जिले के एक व्यक्ति की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतकों के आश्रितों को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है। अनुविभागीय अधिकारी बण्डा ने बताया कि शाहगढ तहसील अंतर्गत सेमरा सानौधा निवासी बलीराम की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक के आश्रित पत्नि श्रीमती ममताबाई यादव को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।