उमरिया : जिले के मानपुर विकासखण्ड मुख्यालय के हायर सेकेण्डरी ग्राउण्ड में विकास में विश्वास सम्मेलन सह अन्त्योदय मेला आज 20 नवंबर 2015 को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 24 नवंबर को पाली के कालरी ग्राउण्ड तथा 26 नवंबर को करकेली विकासखण्ड मुख्यालय में अन्त्योदय मेला प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। इस दौरान पिछले 10 वर्ष में हुए विकास तथा आगामी पांच वर्ष मे होने वाले विकास कार्यो की कार्य योजना तैयार करने संबंधी जानकारी आम नागरिकों को दी जाएगी। कलेक्टर श्री के जी तिवारी ने बताया कि मेले में सभी विभाग अपने अपने काउण्टर लगाकर हितग्राहियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे, जिससे कोई भी हितग्राही लाभ पाने से वंचित नही रहने पाये। खण्डस्तरीय मेलें में हितग्राहियों के बैठने, भोजन, पीने का पानी, आदि की समुचित ब्यवस्था करने का दायित्व सीईओ जनपद पंचायत का होगा। कलेक्टर ने बताया कि विकास में विश्वास सम्मेलन सह अन्त्योदय मेला में स्वास्थ्य शिविर, आधार पंजीयन, राहत राशि के वितरण संबंधी जानकारी, जननी सुरक्षा का लाभ, लाडली लक्ष्मी योजना, छात्रवृत्ति, पेंशन, ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, बीपीएल में पात्र लोगों के नाम जोड़ने, अपात्रों के नाम काटने सहित विभिन्न विभागों के काउंटर लगाये जायेगे। जिसमें अधिकाधिक हितग्राहियों को एक छत के नीचे लाभांवित किया जाना है। मेले में जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान शिकायतों एवं मांगो से संबंधित आवेदन प्राप्त करने हेतु अलग से काउंटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर के जी तिवारी ने बताया कि विकास मे विश्वास सम्मेलन सह अन्त्योदय मेले के अवसर पर जनसंपर्क, महिला बाल विकास, कृषि, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा सेवाएं, आयुष, महिला सशक्ति करण, लोक सेवा गारंटी, ग्रामीण विकास, उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभागों की विकास प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय अन्त्योदय मेला स्थगित कलेक्टर के जी तिवारी ने बताया कि विकासखण्ड मुख्यालयो में अन्त्योदय मेला आयोजित होने के कारण 28 नवंबर 2015 को जिला मुख्यालय मे आयोजित होने वाला विकास में विश्वास सम्मेलन सह अन्त्योदय मेला स्थगित कर दिया गया है। आगामी तिथि तय होने पर सर्व संबंधितो को सूचित किया जायेगा।