enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लोडिंग वाहन को टैंकर ने मारी टक्कर, एक की मौत

लोडिंग वाहन को टैंकर ने मारी टक्कर, एक की मौत

रतलाम(ईन्यूज एमपी)- खाचरौद रोड पर बाजनखेड़ा के समीप स्थित वेयरहाउस के पास टैंकर व लोडिंग वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे लोडिंग वाहन चालक की मौत हो गई और वाहन की अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़कर भाग गया।

जानकारी के अनुसार सांवरिया एग्रीकेट प्रायवेट लिमिटेड में कार्यरत वाहन चालक गणपत पिता भेरूलाल पोपण्डिया (37) निवासी नाथा गली धाकड़ धर्मशाला के पीछे खाचरौद जिला उज्जैन कंपनी का छोटा लोडिंग वाहन लेकर खाचरौद से रतलाम आ रहा था। तभी मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बाजनखेड़ा के समीप वेयरहाउस के पास सामने से आ रहे टैंकर (एमपी-13/एच-0195) ने लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। इससे लोडिंग वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक गणपत गंभीर रूप से घायल हो गया।

Share:

Leave a Comment