भोपाल (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ आज राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे। तमलनाथ सुबह 10 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे भोपाल राजाभोज विमानतल पर तथा वहां से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, हजारों समर्थकों के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे, जहां पर पदभार ग्रहण करेंगे तथा विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, बाला बच्चन, जीतू पटवारी और सुरेन्द्र चौधरी भी के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात सायं 4 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में कमलनाथ पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे, तत्पश्चात कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
पदभार ग्रहण समारोह में अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिवद्वय दीपक बावरिया (प्रभारी मप्र), पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह �राहुल भैया�, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अभा कांग्रेस सचिव सज्जनसिंह वर्मा, सांसद कांतिलाल भूरिया, विवके तन्खा, राजमणि पटेल, पूर्व सांसदद्वय विजयलक्ष्मी साधो, मीनाक्षी नटराजन, अभा कांग्रेस कमेटी के सचिवगण संजय कपूर एवं जुबेर खान (प्रभारी मप्र), उमंश सिंगार, कमलेश्वर पटेल, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कमलनाथ अपने समर्थकों के साथ गांधी नगर चौराहा, स्व. माधवराव सिंधिया चौराहा, ओल्ड एयरपोर्ट तिराहा, लालघाटी चौराहा, पुराना सचिवालय के सामने, जीएडी चौराहा, रॉयल मार्केट चौराहा, इमामी गेट चौराहा, पीरगेट चौराहा, भवानी मंदिर, मोती मस्जिद चौराहा, कमलापार्क, पॉलीटेकनिक चौराह, रोशनपुरा चौराहा, न्यू मार्केट, अपेक्स बैंक, नानके पेट्रोल पंप, तरूण पुष्कर चौराहा, रेडक्रास चौराहा होते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे।