भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान मिलने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को बधाई दी , उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मरे प्रिय मित्र कमलनाथ जी को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी कमलनाथ को बधाई दी हैं साथ ही उन्होंने कहा कि इससे हमें कोई अंतर नहीं पढ़ेगा और हम आने वाले चुनाव में जीत हासिल करके फिर से सरकार बनाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि कमलनाथ हमारे वरिष्ठ नेता है , राहुल गांधी ने सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सैंपी हैं निश्चित ही हम सब मिलकर काम करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिंल करके सरकार बनाएंगे।