enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शौचालय निर्माण के कार्य में गति लाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश "टीएल मीटिंग"

शौचालय निर्माण के कार्य में गति लाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश "टीएल मीटिंग"

रायसेन : समय सीमा वाले प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री जेके जैन द्वारा सीएम हेल्पलाईन तथा पीजीटीएल से संबंधित प्रकरणों के अलावा सभी विभागों के समय सीमा में निराकृत किए जाने वाले प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एसबी सिंह, एसडीएम श्री बूटासिंह इवने सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जेके जैन ने प्रत्येक जनपदवार एवं विभागवार योजनाओं की समीक्षा की। गांवों में शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में हितग्राही शौचालय बनवाने के लिए तैयार हैं, उन्हें शौचालय निर्माण की स्वीकृति के साथ संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है जो स्थानीय स्तर पर शीघ्र उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हितग्राहियों के भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रति सप्ताह हितग्राहियों के बैंक खातों में भेजे गए पेंशन प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री जैन ने साधिकार अभियान के अंतर्गत प्राप्त हितग्राहियों की जानकारी की समीक्षा करते हुए संबंधित हितग्राहियों के प्रकरणों की शीघ्र स्वीकृति के भी निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण अभियांत्रिकी, महिला बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, श्रम, उद्योग, विद्युत, आदिम जाति कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय आदि विभागों में चल रहे कार्यो की समीक्षा की गई।

Share:

Leave a Comment