ग्वालियर : 34वीं अखिल भारतीय घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं पुलिस घुड़सवारी ड्यूटी मीट-2015 का आयोजन 16 से 25 नवम्बर 2015 तक अश्वस्कूल सीसुबल अकादमी टेकनपुर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उदघाटन 16 नवम्बर को अपरान्ह 3.30 बजे किया जायेगा। उदघाटन समारोह राज्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।