सतना : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी.सिंह ने जिला पंचायत सतना के अंतर्गत सहायक अध्यापक से अध्यापक और अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक पद पर 4 नवम्बर 2015 को जारी किये गये पदोन्नति आदेशो के अनुसार शिक्षको के पदांकित शालाओ में उपस्थिति दिये जाने की समय सीमा निर्धारित की है। इसके अनुसार सहायक अध्यापक से अध्यापक पद के लिये शिक्षको को अपने पदांकित स्थान पर 18 नवम्बर 2015 तथा अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक पद के लिये अपनी उपस्थिति 19 नवम्बर 2015 तक अनिवार्य रूप से देनी होगी। नियत तिथि तक पदोन्नति प्राप्त लोकसेवको की उपस्थिति नवीन पदांकित संस्था मे नही होने पर पदोन्नति आदेश स्वमेव निरस्त माना जायेगा और रिक्त पदो पर पदोन्नति की प्रतीक्षा सूची से पदपूर्ति करने की कार्यवाही की जायेगी। सभी संकुल प्राचार्यो को उनके अधीन पदोन्नति प्राप्त लोकसेवको को कार्यभार ग्रहण कराने तथा जो कर्मचारी पदोन्नति होकर अन्य संकुल मे गये है उन्हे तत्काल कार्यभार कार्यमुक्त करते हुये संबंधितो की उपस्थिति सूचना का पालन प्रतिवेदन 19 नवम्बर तक जिला पंचायत सतना में अनिवार्य रूप से देने के निर्देश भी जारी किये गये है।