सतना : प्रदेश के ऊर्जा, खनिज साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज सतना जिले के मुकुंदपुर जू एण्ड रेस्क्यू सेंटर एवं व्हाईट टाईगर सफारी का अवलोकन किया। उन्होंने आगामी वर्ष जनवरी में इस टाईगर सफारी के औपचारिक शुभारंभ के तारतम्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित भ्रमण के परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रम स्थल के चयन के बारे में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्र भी उनके साथ रहे। ऊर्जा मंत्री ने कमिश्नर एस.के. पॉल एवं आई.जी. डी.श्री निवास तथा सी.सी.एफ. शमशेर सिंह राणा एवं पी.के. सिंह के साथ चिड़िया घर के मुख्य द्वार के समक्ष कार्यक्रम स्थल को चिन्हित किया। उन्होंने मंच व्यवस्था और जन सभा की बैठक व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा के विशाल आकार को दृष्टिगत रखते हुये समुचित प्रबंध किए जाने चाहिये। ऊर्जा मंत्री ने मुख्य वन संरक्षक शमशेर सिंह राणा से टाईगर सफारी के संबंध में चर्चा करते हुये नवागत सफेद शेरनी विंध्या एवं भालू की दैनिक गतिविधियों और मुकुंदपुर चिड़िया घर में उनके वातावरण के प्रति अनुकूलन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राणा से कहा कि बाड़ों के निर्माण में गति लाई जाये जिससे अन्य वन्य प्राणियों को भी मुकुंदपुर में शीघ्र लाया जाकर इसका शीघ्रताशीघ्र औपचारिक शुभारंभ कराया जा सके। इस अवसर पर कलेक्टर रीवा राहुल जैन, पुलिस अधीक्षक सतना संजय कुमार, मुख्य वन संरक्षक सतना आर.बी. शर्मा, टाईगर सफारी संचालक के.पी. सिंह, टाईगर फोर्स सतना के अधिकारी आर.के. ज्योतिषी, विवेक दुबे, राजेश पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।