ग्वालियर :भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला ग्वालियर द्वारा नेहरू युवा केन्द्र संगठन का स्थापना दिवस, लक्ष्मणपुरा पडाव थाने के सामने आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री एच एस भदौरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री एच.एस.भदौरिया ने कहा कि युवाओं को स्वालम्वन के लिये नेहरू युवा केन्द्र से सम्पर्क कर स्वरोजगार की तलाश करनी चाहिये, उन्होने वताया कि नेहरू युवा केन्द्र युवाओं के कल्याण के लिये काफी सारी योजनाओं का संचालन कर रहा है लेकिन इसका सही लाभ तभी मिलेगा जव आप जागरूक होगें। युवाओं में जो भ्रम की स्थिती है वह ऐसे संगठनों से जुड कर सही मार्गदर्शन प्राप्त कर दूर की जा सकती है युवाओं को परिश्रम के रास्तें से गुजरना पडेगा तभी सफलता मिल सकेगी, स्वच्छता अभियान के वारे में बताया कि युवाओं को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिये कि हम अपने आस पास एवं कही पर भी गंदगी न करेगें न करने देगें तभी हम राष्ट्र को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य बना सकेगें। इसके लिये युवाओं को एक जुट होकर योजनावद्ध तरीके से कार्य करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश सिंह तोमर जिला युवा समन्वयक ने की। उन्होंने कहा कि यह विभाग युवाओं को मार्गदर्शन देकर उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा से जोडने का कार्यकरता हैं। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के माध्यम से युवाओं को कौशलविकास प्रशिक्षण, स्थानीय विषय पर आधारित विभाग प्रमुखों द्वारा जानकारी, आगे आऐ लाभ उठायें जैसी अनेक योजनाओं की जानकारी क्रमवद्व तरीके से दी जाती है। आज का युवा काफी ज्ञानी एवं पढालिखा हैं जरूरत है उसके कौशल को निखार कर आगे लाने की यह तभी सम्भव हैं जव हम जागरूक होगें। अब जरूरत है युवाओं को राष्ट्र के विकास के लिये हर क्षेत्र में कार्य करने की चाहें वो स्वच्छ भारत का हो, या कल्याण कारी योजनाओं की जागरूक बनकर ही जागरूकता लायी जा सकती हैं। इस अवसर पर श्री विषन सिंह तोमर विशिष्ठ अतिथि ने भी अपने विचार रखें एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन रखा गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लखन सोलंकी ने किया इस अवसर पर नवसमुत्थान समाजसेवी संस्था की सचिव कु. रीजवाना परवीन, सोनूपाल, दुबे आदि उपस्थित थें आभार श्री दिलीप हजेला ने व्यक्त किया।