भिण्ड : जिला प्रशासन द्वारा लहार क्षेत्र के अन्तर्गत अंतियन पुरा-खुर्द मडेला के पास टेक्टर ट्राली पलटने से 6 लोगो की सडक दुघर्टना में मृत्यु होने के फलस्वरूप रेडक्रॉस से पांच-पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर उनके परिजनो को प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री इलैया राजा टी द्वारा सडक दुघर्टना पर दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि सडक दुघर्टना में ओरैया उ.प्र. के रहने वाले व्यक्ति रतनगढ़ देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। लहार क्षेत्र के अंतियन पुरा-खुर्द मडेला के पास ट्रेक्टर-ट्राली पलटने से 6 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर तात्कालिक रूप से पांच-पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। दुघर्टना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीएम लहार को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भेजे गए थे। घायलों का चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है। इसीप्रकार प्रशासन द्वारा तहसीलदार एवं एसडीएम के माध्यम से आरबीसी 6-4 के अन्तर्गत राहत राशि देने के लिए भी प्रकरण बनवाए जा रहे है। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत मृतको के बैंक खाते में 12 रूपए की राशि का बीमा कराने की जांच कराई जा रही है। जांच के उपरांत बीमा की पुष्टि होने के बाद मृतको के परिजनों को सहायता दिलाई जावेगी। कलेक्टर ने घायलों का उपचार कराने के निर्देश सीएमएचओ डॉ राकेश शर्मा को दिए है। साथ ही अधीनस्थ चिकित्सको एवं कर्मचारियों के माध्यम से आवश्यक दवाईयां उनकी देखरेख में उपलब्ध कराने की भी हिदायत दी गई ।