हरदा : किसानों को राहत के लिए आवश्यक घोषणा-पत्र फार्म 4 भरवाने के लिए पटवारी हल्कावार केम्प लगाए जाएंगे। इन भरे घोषणा-पत्र के अनुसार ही बिल लगाए जाएंगे। राजस्व अधिकारियों को 15 नवंबर से लगाए जाने वाले इन केम्पो की सूचना संबंधित क्षेत्र में डोंडी पिटवाकर देने के लिए पाबंद किया गया है। अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने बताया कि इन केम्पो के लिए इंचार्च अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। कहा गया है कि किसानों की सूची एवं संबंधित पटवारी का संपर्क नंबर भी ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर लगाए जाएं। उन्होने बताया कि भरे घोषणा पत्र की कोई आधिकारिक जांच नहीं की जाएगी। जो किसान पात्र नहीं हैं वे स्वयं आपना नाम सूची से कटवाने के लिए पटवारी को सूचित कर दें।