enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शत प्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग करें-निर्वाचन आयुक्त

शत प्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग करें-निर्वाचन आयुक्त

होशंगाबाद : आगामी निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए मतदान केन्द्र तक मतदाता की पहुंच आसान हो, मतदान केन्द्र करीब बनाए जाए, ताकि मतदाता आसानी से मताधिकार का प्रयोग कर सके। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत ने शुक्रवार को निर्वाचन संबंधी बैठक में दिए। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. श्री एस.एस. बंसल, कमिश्नर श्री व्ही. के. बाथम, आई. जी. श्री सतीश सक्सेना, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, ए.डी.एम. श्री एच. एस. मीना, एस.डी.एम. श्रीमती रितु चौहान सहित निर्वाचन से जुडे अधिकारी उपस्थित थे।
निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आगामी निर्वाचन में मतदान में मतदाता की सहभागिता बढाने के लिए आवश्यक है कि मतदाता को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र तक उसकी पहुंच आसान हो, उन्होने कहा कि दूरस्थ से दूरस्थ स्थानो पर भी मतदान केन्द्र स्थापित किए जावे साथ ही मतदाताओ को जागरूक भी किया जावे, उन्होने कहा कि लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे, इससे न केवल देश का विकास होगा बल्कि देश की प्रगति भी होगी। उन्होने कहा कि पूरा वर्ल्ड भारत की निर्वाचन प्रक्रिया का अनुसरण कर रहा है। उन्होने कहा कि हमें मतदान केन्द्र ऐसी जगह बनाने चाहिए कि वहां सभी मतदाताओ की पहुंच हो। उन्होने सभी अधिकारियो से जिले के समस्त मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर वहां आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी मतदान केन्द्र शासकीय इमारतों में स्थापित किये जाये। मतदान केन्द्र में मतदाताओ की संख्या निर्वाचन आयोग की निर्धारित संख्या के अनुरूप हो। मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जावे। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में जोडे जाए, तथा मतदाता सूची को शुद्ध बनाया जाए। श्री निर्वाचन आयुक्त ने पिछले निर्वाचन में अच्छा कार्य करने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।
कमिश्नर श्री बाथम ने कहा कि जिले में मतदाता की पहुंच के करीब मतदान केन्द्र स्थापित किए जा रहे है। जिले में 8 लाख 24 हजार मतदाता मतदाता सूची में दर्ज किए गए है, उन्होने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान जारी है, जिसमें 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओ के नाम जोडना, मतदाता सूची में सुधार, मतदान केन्द्र में बदलाव का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में मतदान केन्द्रो की मेपिंग कर ली गई है। आगामी निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग करें, इसके हर संभव प्रयास किये जाएगें।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि जिले में आयोग द्वारा निर्धारित मतदाताओ की संख्या के अनुरूप मतदान केन्द्र का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। जिले में मतदाताओ की संख्या आयोग द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक होने के कारण 18 मतदान केन्द्रों में नवीन मतदान केन्द्र प्रस्तावित किए गए है। उन्होने बताया कि जिले की भौगोलिक परिस्थितियो के आधार पर भी मतदान केन्द्रो का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। इसके तहत सतपुडा टाइगर रिजर्व से विस्थापित इलाको में 6 मतदान केन्द्र, बाढ प्रभावित क्षेत्रो के 15 मतदान केन्द्र, इसी तरह वन क्षेत्र से लगे हुए एवं जिला मुख्यालय से दूरस्थ 7 मतदान केन्द्रो को युक्तियुक्तकरण हेतु प्रस्तावित किया गया है।
श्री भोंडवे ने बताया कि जिले में 1122 मतदान केन्द्र स्थापित है, सभी में बी.एल.ओ. के माध्यम से मतदाता सूची की शुद्धता एवं पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है, साथ ही 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवाओ के मतदाता सूची में नाम जोडे जा रहे है। उन्होने बताया कि बाढ एवं आपदा प्रभावित क्षेत्रो, वन क्षेत्र से लगे दूरस्थ इलाको एवं एस.टी.आर. से विस्थापित मतदाताओ के मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुविधा जनक मतदाता केन्द्र स्थापित किए जा रहे है, उन्होने कहा कि मतदाता को मत डालने के लिए कम से कम दूरी तय करनी होगी इस पर फोकस किया जा रहा है, साथ ही मतदाताओ को मतदान केन्द्र पर असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होने कहा कि आगामी निर्वाचन में जिले के मतदाता अधिक से अधिक सहभागिता दे इसका ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बसंल ने आयोग के नवीन दिशा निर्देश तथा आगामी कार्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त बी.एल.ओ. मतदाता सूची के शुद्धीकरण के लिए एवं नये मतदाताओ के नाम जुडने के लिए गम्भीरता से कार्य करे ताकि भविष्य में त्रुटिरहित मतदाता सूची का निर्माण हो सके।

Share:

Leave a Comment