enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित

जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित

रायसेन : जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक कलेक्टर श्री जेके जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री जेके जैन ने बैंकवार तथा ब्रांचवार शासकीय योजनाओं के ऋण प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आशा अनुरूप प्रगति नहीं होने पर उन्होंने घोर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी बैंक प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द अधिक से अधिक हितग्राहियों के ऋण प्रकरणों को स्वीकृत कर ऋण वितरित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अनेक विभागों की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी, एलडीएम श्री आरएन दास सहित सभी बैंक प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment