enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सूखा राहत के प्रकरण शीघ्र निराकृत करने के निर्देश

सूखा राहत के प्रकरण शीघ्र निराकृत करने के निर्देश

छतरपुर : कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि किसानों की फसल क्षति के शेष सर्वे कार्य को शीघ्र पूरा कर किसानों को सूखा राहत राशि का वितरण करें। उन्होंने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सूखा राहत बैठक के दौरान कहा कि राज्य शासन द्वारा पूर्व में जिले को 66 करोड़ रूपये आवंटित किये गये थे। अब दूसरी किश्त में जिले को 149 करोड़ 9 लाख 76 हजार रूपये उपलब्ध कराये गये हैं। इस प्रकार अब तक शासन द्वारा 215 करोड़ 9 लाख 76 हजार रूपये का आवंटन किया जा चुका है। पहली एवं दूसरी किश्त सहित अब तक छतरपुर तहसील के लिये 32 करोड़ 9 लाख 76 हजार रूपये, बड़ामलहरा के लिये 20 करोड़ 10 लाख रूपये, बक्स्वाहा के लिये 12 करोड़ 40 लाख रूपये, लवकुशनगर के लिये 10 करोड़ 50 लाख रूपये, चंदला के लिये 9 करोड़ 73 लाख रूपये, गौरिहार के लिये 18 करोड़ 30 लाख रूपये, नौगांव के लिये 28 करोड़ रूपये, महाराजपुर के लिये 17 करोड़ 70 लाख रूपये, राजनगर के लिये 33 करोड़ 30 लाख रूपये, बिजावर के लिये 17 करोड़ 35 लाख रूपये तथा घुवारा तहसील के लिये 16 करोड़ 7 लाख रूपये की सूखा राहत स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर डॉ. अख्तर ने तहसीलदारों से कहा कि किसानों के बैंक खातों में कोषालय के माध्यम से राहत राशि का ई-पेमेंट द्वारा भुगतान कराने के बाद कलेक्टर कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सहायक प्रबंधक श्री पटेरिया को बिना बैंक खाताधारक किसानों के खाते खोलने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में जिपं सीईओ डॉ. सतेन्द्र सिंह, एसडीएम डी.पी. द्विवेदी, रवीन्द्र चौकसे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment