enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिंहस्थ-2016 में प्रत्येक श्रद्धालु का 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा होगा

सिंहस्थ-2016 में प्रत्येक श्रद्धालु का 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा होगा

उज्जैन : सिंहस्थ-2016 के लिये मेला कार्यालय द्वारा मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु का दुर्घटना बीमा कराया जायेगा। यह बीमा 2 लाख रूपये का होगा। इसी तरह मेला क्षेत्र में सेवा देने वाले शासकीय कर्मियों का 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कराया जायेगा। इसके लिये निविदा जारी कर नेशनलाईज्ड बीमा कंपनी न्यू इंडिया इंश्योरेंस का चयन कर लिया गया है। बीमा कंपनी को बीमा के लिये एक करोड़ 76 लाख रूपये का प्रीमियम मेला कार्यालय द्वारा दिया जायेगा। सिंहस्थ में आने वाले 5 करोड़ श्रद्धालुओं के साथ-साथ उज्जैन शहर के स्थायी निवासियों को भी दुर्घटना बीमा के कवरेज में शामिल किया गया है।
सिंहस्थ-2016 के दौरान किये जाने वाले दुर्घटना बीमा की समयावधि 8 अप्रैल 2016 से 6 जून 2016 तक निश्चित की गई है। इस अवधि में आने वाले श्रद्धालु एवं स्थानीय निवासियों की दुर्घटना से मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये की बीमा राशि बीमा कंपनी द्वारा सम्बन्धित बीमित व्यक्ति के परिजनों को दी जायेगी। दुर्घटना होने की स्थिति में सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही मेला कार्यालय द्वारा सम्पन्न करवाई जायेगी तथा इसके लिये न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता सुनिश्चित की गई है। जिसमें मृत्यु प्रमाण-पत्र, एफआईआर की छायाप्रति व पोस्ट मार्टम रिपोर्ट शामिल है।
दुर्घटना बीमा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के साथ-साथ पंचक्रोशी यात्रा के दौरान सम्पूर्ण यात्रा मार्ग को कवर करेगा। इसमें सिंहस्थ के लिये नोटिफाइड क्षेत्र, उज्जैन नगर निगम क्षेत्र, पड़ाव क्षेत्र, सेटेलाइट टाउन क्षेत्र, पार्किंग क्षेत्र, फ्लेग स्टेशन्स, मेला क्षेत्र में आने वाले एप्रोच रोड शामिल होंगे। मेला क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालु, नोटिफाइड एरिया में रहने वाले सभी उज्जैन निवासी, शासकीय कर्मचारी व शासकीय सम्पत्तियां शामिल होंगी। इसी तरह बीमा कवर में शासकीय सम्पत्तियां व किराये पर ली गई सम्पत्तियों का आपदा व आग के कारण खराब होने की स्थिति के लिये बीमा किया गया है।
मेला कार्यालय द्वारा मेले के दौरान आमजन की ओर से सम्पत्ति को नुकसान होने की स्थिति में दायर किये जाने वाले दावों के निपटान के लिये 100 करोड़ का बीमा पृथक से करवाया गया है। इसमें 50 करोड़ रूपये तक किसी एक घटना के लिये व 100 करोड़ रूपये का बीमा पृथक-पृथक घटनाओं पर होने वाले दावों के लिये करवाया गया है।
निर्माण कार्यों में पारदर्शिता के लिये सेल्फ डिस्क्लोजर की व्यवस्था
सिंहस्थ-2016 के विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने एवं आम आदमी को इसकी जानकारी देने के लिये सभी निर्माण कार्यों के स्थलों पर सूचना-पटल लगाकर निर्माण कार्यों की स्वीकृति, पूर्ण होने की तिथि, लागत आदि का डिस्प्ले अनिवार्य रूप से किया गया है। साथ ही कार्य करने वाली एजेन्सी का नाम भी वहां लिखा गया है। इसी के साथ संभागायुक्त के निर्देश पर सेल्फ डिस्क्लोजर करते हुए सभी विभाग निर्माण कार्यों के होने वाले भुगतान की जानकारी प्रत्येक भुगतान पर जनसम्पर्क विभाग को उपलब्ध कराते हैं, जहां से समाचार के माध्यम से उक्त जानकारी समाचार-पत्रों में प्रकाशित होती है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के लिये थर्डपार्टी इंस्पेक्शन की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही सभी निर्माण कार्यों का परीक्षण प्रदेश के मुख्य तकनीकी परीक्षक से कराने के आदेश भी जारी किये गये हैं।
सिंहस्थ मेले के दौरान वैचारिक कुम्भ आयोजित होगा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे
सिंहस्थ मेले के दौरान वैचारिक कुम्भ आयोजित किया जायेगा। इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शामिल होकर सम्बोधित करेंगे। वैचारिक कुम्भ के लिये स्थान चयन के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने उज्जैन के निकट निनौरा ग्राम की 87 हेक्टे. भूमि को प्राथमिक रूप से चयनित कर लिया है। यहां पर देश-विदेश के धर्म-मर्मज्ञ एकत्रित होंगे।

Share:

Leave a Comment