enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राष्ट्रिय पोषण मिशन के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का हुआ प्रषिक्षण...

राष्ट्रिय पोषण मिशन के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का हुआ प्रषिक्षण...

सीधी/पथरौला(ईन्यूज एमपी)-आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्र्तगत ग्राम पंचायत लुरघुटी में महिला बाल विकाश विभाग के द्वारा राष्ट्रिय पोषण मिषन के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को(आईयलए) इन्क्रीमेन्टल लर्निंग एप्रेज व स्मार्ट फोन की उपयोगिता का माडयूल्स प्रषिक्षण दिया गया। उक्त प्रषिक्षण में लुरघुटी व पोंडी सेक्टर की तकरीबन तीन दर्जन कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रषिक्षण देने मझौली जनपद से आये बीपीए दीपक कुमार द्विवेदी द्वारा उपस्थित
कार्यकर्ताओं को शिशुओं में शारीरिक बृद्वि का आंकलन से संबंधित जानकारियां देते हुये विस्तार पूर्वक समझाइस भी दी। उपस्थित कार्यकर्ताओं को दीपक कुमार के द्वारा कमजोर वच्चों को चिन्हाकिंत कर उनके शारीरिक बृद्वि के आंकलन व उसके निदान सहित कमजोर बच्चों की शारीरिक बृद्वि कैसे हो सकती है ये अवगत कराते हुये विस्तार पूर्वक समझाया
साथ ही विभाग द्वारा कार्यकर्ताओं को दिये गये स्र्माट से होने वाले फायदे व नुकसान के संबंध में भी विस्तार से समझाया गया। पत्रिका से चर्चा के दौरान दीपक कुमार द्वारा बताया गया कि इस प्रषिक्षण का मूल उद्देष्य कुपोषण को हटाना व मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है ऐसे में आंगनवाडी कार्यकर्ता ही इस मिषन को सफल बनानें में सहयोग प्रदान कर सकती है बताया कि आंगनवाडी कार्यकर्ता ग्रामीण महिलाओं के बीच रहती है तथा गर्भवती महिलाओं की देखरेख भी
करती अतः कुपोषित वच्चों को चिन्हांकित करनें में आसानी रहेगी और कुपोषितों को समय पर उपचार दिया जा सकेगा। बताया गया कि यह प्रषिक्षण सेक्टर वार पूरे जनपद अन्र्तगत दिया जा रहा है। प्रषिक्षण में बस्तुआ, पोंडी, खैरी, कोटा, ददरी, हरदी, ताल, कुन्दौर आदि की आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Share:

Leave a Comment