भोपाल: केन्द्र व राज्य के महत्वपूर्ण अधिनियम, अधिनियमों के आधार पर बनाए गए नियम व संशोधन आदि जानकारी एमपी कोड के पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। यह जानकारी विधिक क्षेत्र से जुडे नागरिकगणों और आम आदमी को पोर्टल के माध्यम से आसानी से उपलब्ध होगी। इस वेबसाइट पर राज्य में लागू किसी भी कानून अथवा उसके अंश का अवलोकन भी किया जा सकता है। यह जानकारी वेबसाइट http://code.mp.gov.in के मुख्य पृष्ठ पर वांछित शीर्षक पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है।