enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश साधिकार अभियान के तहत प्रकरण शीघ्र तैयार करें- कलेक्टर

साधिकार अभियान के तहत प्रकरण शीघ्र तैयार करें- कलेक्टर

छतरपुर : जिले में चल रहे साधिकार अभियान के तहत हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रकरण शीघ्रता से तैयार कर लिये जायें। जिले में कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब कल्याण वर्ष मनाया जा रहा है, इसके तहत साधिकार अभियान के माध्यम से शासन के निर्देशानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर विकास दशक कार्यक्रम एवं अंत्योदय मेलों का आयोजन कर हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा।
उन्होंने गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने के लिये लोगों द्वारा दिये गये आवेदनों का निराकरण करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा दीपावली त्योहार के पूर्व सभी राशन दुकानों पर राशन पहुंचा दिया जाये। उन्होंने उप संचालक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि जिले में किसानों की आवश्यकता के अनुरूप खाद एवं बीज का पर्याप्त भण्डारण एवं वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि हितग्राहियों के खाते में समय पर पेंशन का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने कहा कि सूखे के कारण फसलों के हुये नुकसान का सर्वे कर लिया गया है। किसानों को राहत राशि का वितरण शीघ्रता से करने के लिये उन्होंने किसानों के बैंक खाता एकत्रित करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने विधायक, सांसद एवं मंत्रीगणों के पत्रों का जबाव तत्काल देने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में विधायक, सांसद एवं मंत्रीगणों के पत्रों की पंजी भी संधारित कर ली जाये। उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत कार्यालय में बोर्ड लगाये जाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, पीजी सेल एवं टीएल पत्रों का शीघ्रता से निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने लवकुशनगर विकासखण्ड के ग्राम सिजई में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी संभावित दौरे की तैयारी के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सतेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या अवस्थी, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री एबी खरे, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment