धार : विधिक माप विज्ञान नापतौल धार के निरीक्षक श्री आनंद मोहन व खाद्य सहायक अधिकारी श्री एस.एस. परमार द्वारा दीपावली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग के संयफकत दल ने 09 व्यापारियों के विरूद्ध नापतौल उपकरणों एवं पैक बंद खाद्य वस्तु अनियमिताएं पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। इनमें होटल कसौकी इंडोरामा वजन में कम तौल मिठाई का प्रकरण बनाया गया है। इसी प्रकार राधास्वामी इंटरप्राईजेस पुरानी मुद्रा होने पर, शिव स्वीट्स भोज हास्पिटल चौराहा धार वजन में कम तौल मिठाई के कारण, प्रकाश ट्रेडर्स भोज हास्पिटल पैकेटों पर आवश्यक घोषणा नही पाई जाने, बालाजी स्वीट्स भोज हास्पिटल कम तौल, मधुरम स्वीट्स हटवाडा इलेक्ट्रानिक काटा पुरानी मुद्रा होने पर, जैन स्वीट्स बदनावर कम तौल, जैन किराना बदनावर पैकेटो पर आवश्यक घोषणाए नही पाए जाने तथा गुरूकृपा रेस्टोरेंट बदनावर के यहॉ से घरेलु गैस टंकी जप्त कर प्रकरण बनाए गए है।