बड़वानी : बड़वानी नगर में दीपावली के बाद पुनः बीपीएल राशन कार्ड की सत्यता परीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इस दौरान गलत आधार पर बने राशन कार्ड को जहां निरस्त किया जायेगा। वही कार्डधारी के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए एसडीएम बड़वानी ने समस्त नगरवासियो से आव्हान किया है कि यदि उनके पास बीपीएल राशन कार्ड है तो वे स्वयं इसका परीक्षण व आकलन कर ले, यदि उन्हे लगता है कि यह राशन कार्ड गलत आधार पर बना है तो तत्काल इसे नगर पालिका को समर्पित कर दे। जिससे उन्हे आगे अनावश्यक परेशानियो का सामना न करना पड़े। ज्ञातव्य है कि कुछ दिनो पूर्व नगर पालिका बड़वानी ने गलत तरीके से बने बीपीएल कार्डधारी परिवारो की जांच का अभियान चलाया था। इस दौरान नगर में बड़ी संख्या में ऐसे कार्ड मिले थे, जो गलत आधार पर बनवाये गये थे। अब इसी जांच अभियान को ओर विस्तृत पैमाने पर चलाया जायेगा। जिसके तहत प्रत्येक परिवार के सदस्यो से भी राशन कार्ड को मिलाकर यूनिट की भी जांच की जायेगी।