enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्मार्ट विलेज को बनाया जायेगा धुआं रहित ग्राम - कलेक्टर

स्मार्ट विलेज को बनाया जायेगा धुआं रहित ग्राम - कलेक्टर

बड़वानी : प्रथम चरण में जिले के सातो विकासखण्डो में 5-5 ग्राम को स्मार्ट विलेज के रूप में चयनित कर समुचित कार्यवाही प्रारंभ है। इन चयनित ग्रामो में समग्र स्वच्छता के तहत परिवारो के यहां व्यक्तिगत शौचालयो का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ है। अब इन ग्रामो को धुआं रहित बनाने हेतु कृषि विभाग को प्राप्त 125 बायो गैस के लक्ष्य को इन्ही ग्रामो में दिया जायेगा।
कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार ने सोमवार को हुई समय सीमा बैठक में उक्त निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री मालसिंह एवं उप संचालक कृषि श्री अजीतसिंह राठौर को दिये। बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विभागो के जिला अधिकारियो को भी निर्देशित किया कि यदि उनके विभाग में भी कोई हितग्राही मूलक योजना के तहत कोई लक्ष्य प्राप्त हुए है तो सर्वप्रथम इनको स्मार्ट विलेज में दे, जिससे जिले के यह 35 ग्राम मॉडल रूप में स्थापित हो सके।


इसके साथ ही कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम एवं जनपदो के सीईओ, स्मार्ट विलेज हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियो को भी निर्देशित किया कि इन ग्रामो में सड़को, खेतो के किनारे ढेर के रूप में एकत्रित कूढ़े-गोबर के ढेरो को भी नाडेप टाका में संग्रहित करवाने हेतु ग्रामीणो को जागरूक करे व आवश्यक होने पर कृषि-उद्यानिकी विभाग की मदद से किसानो के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करे। अगर किसान ऐसा करने में असमर्थ है तो ग्राम में युवाओ के स्व-सहायता समूह का गठन करवाकर उन्हे ग्राम में ऐसी जमीन उपलब्ध कराये, जहां पर वे इन वेस्ट पदार्थ को जैविक खाद में बदलकर नाममात्र के शुल्क पर इनका विक्रय किसानो को कर सके।
स्मार्ट विलेज में होने वाले कार्य
खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छ शाला परिसर, आकर्षक एवं व्यवस्थित आंगनवाड़ी केन्द्र, सर्व सुविधा युक्त पंचायत भवन, स्वच्छ सुंदर आंतरिक मार्ग, व्यवस्थित नाली द्वारा गंदे पानी की निकासी, सुचारू नलजल योजना, सभी योजनाओ का सफल क्रियान्वयन, जन शिकायतो की शून्यता करना।

Share:

Leave a Comment