enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ौनकलां में सीसी रोड़ शिलान्यास एवं आंगनवाडी केन्द्र का लोकार्पण किया

स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ौनकलां में सीसी रोड़ शिलान्यास एवं आंगनवाडी केन्द्र का लोकार्पण किया

दतिया : प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज दतिया प्रवास के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दतिया विकासखंड के बड़ौनकलां में पहुंचने पर ग्रामीणजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मंत्री डॉ. मिश्र ने वहां पर 6.23 लाख की लागत ने बनने वाली सीसी सड़क एवं 4.50 लाख की लागत से बनी आंगनवाडी केन्द्र का विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने बडौनकलां में सीसी सड़क एवं आंगनवाडी बन जाने की ग्रामवासियों को बधाई दी। साथ ही कहा कि ग्राम के सरपंच श्री राजा दीप सिंह बुंदेला द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो में आप सभी की भागीदारी जरूरी है जिससे गांव का और अधिक विकास हो सके और ग्रामवासियों को दीपाली की बधाई दी।
इस अवसर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सतीष यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री रामजी यादव, विपिन गोस्वामी, बीर सिंह कमरिया, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment