enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दुखी मन की पीड़ा समझ लेना ही मानवता है - लोकसभा सांसद श्री गुप्ता

दुखी मन की पीड़ा समझ लेना ही मानवता है - लोकसभा सांसद श्री गुप्ता

मन्दसौर : किसी दुखी मन की पीड़ा को समझ लेना ही मानवता है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने सच्चे अर्थों में खुद को पीड़ितों की सेवा से जोड़ा है। यह संस्था आज पूरे समाज को प्रेरणा देने का काम कर रही है। सेवा स्वयं सकारात्मक ऊर्जा पैदा करती है। पीड़ितों की सेवा और उनसे आत्मीय जुड़ाव ही आदमी को इंसान बनाता है। इस आशय के उद्धार आज मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने व्यक्त किये। श्री गुप्ता आज मंदसौर शहर के सरदार पटेल चौराहा में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की जिला शाखा मंदसौर द्वारा नवनिर्मित फिजियोथेरेपी सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री देवीलाल धाकड़, पूर्व मंत्री एवं विधायक मनासा श्री कैलाश चावला, विधायक मंदसौर श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका डॉ. मुकेशगिरी गोस्वामी, कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा, भारतीय रेडक्रास सोसायटी की जिला शाखा मंदसौर के चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला, सोसायटी की प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद अरवेन्देकर, सदस्य श्री संजय पोरवाल, श्री राहुल सोनी, श्रीमती मधुबाला जैन सहित सोसायटी के मानसेवी सचिव श्री अनिल भट्ट, श्री राजेन्द्र अग्रवाल, श्री अरूण शर्मा व अन्य गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।
करीब 30 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित इस अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी सेंटर के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि अब रेडक्रास सोसायटी का आमजनों से जुड़ाव और अधिक हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे भी अपनी सांसद निधि से रेडक्रास सोसायटी को अपनी मदद मुहैया करायेंगे।
म.प्र. सरकार में पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में मनासा विधायक श्री कैलाश चावला ने इस मौके पर कहा कि किसी सेवा का मौद्रिक प्रतिफल मायने नही रखता, वरन् पीड़ित के दिल से निकली दुआ ही सेवा का वास्तविक प्रतिफल होता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन शैली के कारण आज हम सब नई-नई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। ऐसे परिवेश में फिजियोथेरेपी सेंटर बहुत अधिक प्रासंगिक हो गये है। परन्तु अच्छी बात है कि आज मानवता की सेवा के लिये आमजन, सामाजिक व समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्रास समाज सेवा से जुड़ी अग्रणी संस्था है। रेडक्रास मंदसौर ने ब्लड डोनेशन के लिये एक वेबसाईट भी तैयार की है। रेडक्रास मंदसौर ब्लड बैंक नामक इस वेबसाईट का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिये, जिससे जरूरतमंदों को समय पर ब्लड मिल सकें।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवीलाल धाकड़ ने कहा कि रेडक्रास अपने सभी प्रकल्पों पर निहित उद्देश्यों के अनुरूप बड़ी संजीदगी से काम कर रहा है। इस फिजियोथेरेपी सेंटर से जिले के सभी जरूरतमंदों को एक बड़ी सुविधा मिल गई है। उन्होंने बताया कि जिले के दूधाखेड़ी माता मंदिर परिसर में भी एक ऐसा ही नया फिजियोथेरेपी सेंटर स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने शारीरिक रोगों से बचने के लिये योग अपनाने पर बल दिया।
मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि मानवसेवा के क्षेत्र में रेडक्रास ने रोगपीड़ितों की सेवा के जरिये एक बड़ा मुकाम पाया है। नशामुक्ति, वृद्धाश्रम, मूक-बधिरों के कल्याण, मरीजों व उनके परिजनों के कल्याण सहित उन्हें एम्बुलेंस मुहैया कराने में रेडक्रास ने अच्छा काम किया है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही मंदसौर के जिला चिकित्सालय परिसर में करीब पौने दो करोड़ रूपये की लागत से जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र स्थापित किया जायेगा। इससे विकलांगजनों को भी एक बड़ी सुविधा मंदसौर में ही मिल जायेगी। उन्होंने रेडक्रास का पृथक से ब्लड बैंक स्थापित किये जाने का सुझाव देते हुए कहा कि मंदसौर का फिजियोथेरेपी सेंटर पूरे उज्जैन संभाग का एक श्रेष्ठतम फिजियोथेरेपी सेंटर बनेगा।
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका डॉ. मुकेशगिरी गोस्वामी ने कहा कि अब शारीरिक रोगों से पीड़ित मरीजों को फिजियोथेरेपी की सुविधा न्यूनतम दरों पर मंदसौर में ही उपलब्ध हो गई है। यह एक बड़ी उपलब्धि है।
कलेक्टर एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिये इस फिजियोथेरेपी सेंटर के जरिये गरीब मरीजों/जरूरतमंदों को सुविधा मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि कतिपय रोगों में फिजियोथेरेपी जरूरी होती है। हम सबको कभी भी इसकी जरूरत पड़ सकती है। मंदसौर में यह सेंटर बनने से सबको लाभ होगा। उन्होंने बताया कि दूधाखेड़ी माता मंदिर में आने वाले लकवा व अन्य रोगों से पीडितों के उपचार के लिये फिजियोथेरेपी सेंटर स्थापित किया जा रहा है। यह सेंटर भी जल्द से जल्द प्रारंभ कर दिया जायेगा।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा मंदसौर के अध्यक्ष श्री प्रीतेश चावला ने सोसायटी द्वारा अबतक किये गये कामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के परिजनों के लिये एक विश्रामालय (लागत करीब 40 लाख) एवं शहर में एक सामुदायिक भवन (लागत करीब 12 लाख) का भी शीघ्र ही लोकार्पण किया जायेगा। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा फीता खोलकर इस नवनिर्मित फिजियोथेरेपी सेंटर का विधिवत् लोकार्पण किया गया। सबने सेंटर के नये व आधुनिक सुविधाओं से लेस भवन का अवलोकन भी किया। सबने इसे अच्छा और बेहद सुंदर भवन बताकर इसके संधारण की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित किये जाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री प्रमोद अरवेन्देकर ने सभी का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल सोनी ने किया।

Share:

Leave a Comment