सीधी : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मड़रिया में यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के जिला अग्रणी प्रबन्धक और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के संयोजन में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा जिले की औद्योगिक विकास हेतु एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य डी.पी.मिश्रा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उद्योग स्थापना की जानकारी दी गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक अखिल चौरसिया ने मुख्यमंत्री रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के साथ औद्योगिक विकास की जानकारी दी। लीड बैंक के श्री प्रवीण कुमार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत शिशु, किशोर एवं तरूण योजना की जानकारी दी। शिविर में डेढ सौ उद्यमियों ने भाग लिया। शिविर में यूनियन बैंक कलेक्ट्रेट कैम्पस और डीपी काम्पलेक्स कुचवाही एवं तेन्दुआ शाखा के शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे। शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत दो आईटीआई हितग्राहियों को प्रकरण तैयार किए गए तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में तीन हितग्राहियों के प्रकरण बनाए गए।