नीमच : मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक सी-3-7-2013-3-एक भोपाल, दिनांक 25 सितम्बर 2014 द्वारा भारत सरकार की किसी योजना, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत लाभ लेने के लिए आय प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की बाध्यता है, तो ऐसे प्रकरणों में संबंधित व्यक्ति के अस्टाम्पित कागज पर स्वप्रमाणित घोषणा (Self Declaration)के आधार पर सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री राजकुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2015-16 के नवीन पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति प्रकरण इस आधार पर स्वीकृत किए जायेगें।