अनूपपुर ( ईन्यूज़ एमपी ) हर साल की तरह इस साल भी बाबा करामात शाह की दरगाह में गरीब बच्चीयों की शादी होने जा रही है उर्स कमेटी जैतपुर के पदाधिकारियों ने लोगों से गुजारिश है कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा तादात में आकर उन गरीब जोड़ों को अपनी दुआओं से नवाज़े । दरगाह पर 2009 से शुरू किया सिलसिला आज तक चल रहा है। इस मौके पर 114 शादियां की जायेंगी। कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद रईस खान ने अपील कि आप अधिक से अधिक संख्या में पधारें, जिससे हम और हमारी कमेटी इसी तरह के सामाजिक कामों को अपने अंजाम तक पहुंचा सके।