enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ब्याज के कुचक्र को तोड़ने वाली महिलाओं को अपनी बात करने हेतु मिलेगा शासकीय कमरा - कलेक्टर

ब्याज के कुचक्र को तोड़ने वाली महिलाओं को अपनी बात करने हेतु मिलेगा शासकीय कमरा - कलेक्टर

बड़वानी : आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओ ने आपसी सोहार्द-समन्वय का जो ताना-बाना बुनकर ब्याज के कुचक्र को धता बताया है वह काबिले तारीफ है। इन महिलाओ को अपना यह आन्दोलन और सशक्त करने हेतु शासकीय भवन में ऐसे कमरे दिलवाये जायेंगे जहॉ ये सामूहिक रूप से बैठकर अपने ग्राम संगठन की बैठक कर सके। इसकी शुरूआत जिले के ग्राम मोयदा से की जा रही है। जहॉ पर अगामी दो दिनो में स्व-सहायता समूह की महिलाओ को पुराना पंचायत भवन सौप दिया जायेगा।
कलेक्टर बड़वानी श्री अजयसिंह गंगवार ने गुरूवार को ग्राम मोयदा में आयोजित ग्राम संगठन की बैठक में उक्त घोषणा की। ग्राम के नवीन पंचायत भवन में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मालसिंह, आजीविका मिशन के जिला समन्वयक श्री एमएस वास्कले, एसडीएम पानसेमल डॉ. अभयसिंह खरारी ग्राम में गठित स्व-सहायता समूह की महिलाएँ उपस्थित थी।
बैठक के दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओ ने कलेक्टर सहित उपस्थित अधिकारियो को बताया कि वैसे वे अपने अंशपूजी व बैंक से प्राप्त रिवाल्विंग फण्ड से आपसी लेन-देन का कार्य करती है। इससे जहॉ उन्हें अपनी गृहस्थी चलाने में मदद मिलती है वही खेती-व्यवसाय करने हेतु मात्र 2 प्रतिशत ब्याज पर चाही गई राशि भी मिलती है। यह राशि बाजार में मिलने वाले 5 प्रतिशत ब्याज से तीन गुणा कम होती है। जिसके कारण उनके समूह के हर सदस्य का परिवार आज सम्मान के साथ अपनी विकास गाथा लिखने में सफल हो रहा है।
संगठन में शक्ति होती है यह बैठक के दौरान उपस्थित ग्राम वासियो को भी देखने को मिला जब कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह की महिलाओ की सामुहिक मांग को पूरा करते हुये ग्राम में खाली पड़े पुराने पंचायत भवन को उन्हें सौपने का फरमान सुना दिया।

Share:

Leave a Comment