विदिशा ( ईन्यूज एमपी ) - प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन का औपचारिक शुभांरभ आठ मार्च को किया जाएगा इसकी जानकारी देते हुए कलेक्टर अनिल सुचारी ने बताया कि शुभांरभ कार्यक्रम राजस्थान के झुनझुन जिले में दोपहर एक से ढाई बजे तक आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर अनिल सुचारी ने जिले के समस्त जनपदों के सीईओ को निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम प्रसारण की तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए ताकि आमजन सुगमता से देख सकें।
जिला पंचायत के सीईओ दीपक आर्य ने ततसंबंध में समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है जिसमें उल्लेख है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विकासखण्ड के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में उपलब्ध टीव्ही पर दिखाए जाने हेतु नियत समय के पूर्व तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है के आश्य का प्रमाण पत्र जिला पंचायत में जमा कराना सुनिश्चित करें इसी प्रकार के निर्देश उन्होंने अधीनस्थ ग्रामीण अमले को भी दिए है।