बड़वानी : नेशनल हेण्डीक्राफ्ट फायनेंस एण्ड डेवलपमेंट कार्पोरेशन नई दिल्ली के प्रवर्तक एमपीकान भोपाल द्वारा 16 नवम्बर से 15 फरवरी 2016 तक बड़वानी में 03 माह अवधि का निःशुल्क रिटेल मेनेजमेंट और मार्केटिंग ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम समन्वयक विकास स्वामी से प्राप्त जानकारी अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऐसे निःशक्त उम्मीद्वारो से आवेदन आमंत्रित किये गये है, जिनकी निःशक्तता कम से कम 40 प्रतिशत हो, उम्र 18 से 60 वर्ष के मध्य हो तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं पास हो। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य लक्षितवर्ग के प्रशिक्षणार्थियों में उद्यमिता विकास ट्रेड से संबंधित उन सभी गुणो एवं क्षमताओ का विकास करना है, जिससे प्रशिक्षण उपरांत वे रिटेल मेनेजमेंट और मार्केटिंग ट्रेड में या तो स्वरोजगार स्थापित कर सके अथवा रोजगार प्राप्त कर सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आवेदक नाम, पता और मोबाईल नम्बर सादे कागज पर लिखकर जिला पंचायत में स्थित खादीग्राम उद्योग के कार्यालय में जमा करावे। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रशिक्षणार्थियो को 03 माह की पूर्ण अवधि हेतु शासन द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। इसके साथ-साथ प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार अथवा रोजगार पाने में यथा संभव मदद प्रदाय की जावेगी।