enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ऐसे पुरूष व महिलाएं जिन्होंने बेटी को ही बेटा माना है : योगेश सक्सैना

ऐसे पुरूष व महिलाएं जिन्होंने बेटी को ही बेटा माना है : योगेश सक्सैना

दतिया : नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सैना के मुख्य आतिथ्य में विगत दिवस गुरूवार को महिला सशक्तिकरण कार्यालय के हॉल में सशक्त महिला, सशक्त सम्मान स्वागत लक्ष्मी सम्मान समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में श्री सक्सैना ने कार्यक्रम में आई महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में जिन पुरूषों और महिलाओं ने अपने मन में एक बच्ची को ही अपना बेटा मानकर आगे संतान न करने की कसम खाकर आगे बढे हैं। वे समाज और महिला को सशक्त बनाने में पूज्यनीय और सम्मानीय हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा निरंजन ने कहा कि बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के संदर्भ में आज भी जागरूकता लाने की जरूरत है। अभी गांव में पुरूषों और महिलाओं में बेटियों के प्रति कम जागरूकता पैंदा हुई है। जिसे हमें बढाने की अत्यन्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी भी कई जगह बेटियों व बहुओं के साथ अन्याय हो रहा है। कई परिवार अपनी बहुओं एवं बेटियों के साथ बदसलूकी कर मानसिक प्रताड़ना देते हैं जो कि सही नही है। शासन ने इसके खिलाफ कई कानून बनाए हैं। उनकी हमें सहायता कर कानून के अंदर लाकर बहू बेटियों को बचाना होगा। हम चाहते हैं कि यदि हमारे पास पर्याप्त पैसा है तो दूसरों की मद्द कर उनकी बच्चियों को भी सहायता देकर आगे की पढाई एवं विवाह भी कर सकते हैं जिससे बेटिया अच्छी पढाई कर अच्छे घर में जा सकें। उन्होंने कई उदाहरण देकर बेटियों के हर क्षेत्र में आगे बढने की बात कही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री चंद्रप्रकाश तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में नारी नही है तो कुछ नही है, नारी से ही हम लोगों की पीढी बढती है यदि हम नारी अथवा बेटियों का सम्मान एवं पैदा नही करेंगे तो हमारी नई पीढी बहू कहा से लाएगें। इस बारे में हमें चिंतन करना जरूरी है। बाजार में हम लोग हर चीज का क्रय विक्रय करते हैं किन्तु कुछ लोग आज के युग में बेटियों का भी क्रय विक्रय कर रहें हैं। जो कि हमारे समाज में महिलाओं के प्रति बहुत बड़ी चिंता का विषय है हमें आज इस कार्यक्रम के तहत सभी को संकल्प लेना है कि यदि ऐसी कोई बात हमारे सामने आती है तो हम उसे नही करने देंगे। उन्होंने कहा कि यदि हमारी महिलाओं के पेट में बेटी हो या बेटा किसी भी प्रकार से जांच नही करवाएंगे। इसका हम अपने परिवार में भी विरोध करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुशवाहा ने कहा कि आज के युग में कई क्षेत्रों में बेटियों ने आगे बढकर काम किए हैं। जिससे हमें सीखना चाहिए कि हम लोग भी हर क्षेत्र में पुरूष की भांति कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ सकते हैं। उन्होंने उदाहरण देकर अपनी सहेलियों तथा उनके साथ काम करने वाली महिलाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की संयोजक एवं ब्लाक महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मिथलेष श्रीवास्तव ने कहा कि वे पुरूष व महिलाऐं महान एवं सम्मानिय हैं जिन्होंने एक बच्ची के उपरांत ऑपरेशन कराकर समाज और जिले में अपना नाम महान व्यक्तियों में जोड़ा है। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं और पुरूषों ने एक ही बच्ची को सब कुछ मानकर अपना जीवन बच्ची के प्रति समर्पित कर दिया है। ऐसे व्यक्तियों के लिए शासन भी उनकी मद्द करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें समाज में भेदभाव भुलाकर सभी महिलाओं की मद्द करना चाहिए। जिस प्रकार से एक रथ के दो पहिए होते हैं उसी प्रकार हमें बेटियों का सम्मान करना चाहिए। उन्होने शासन द्वारा महिलाओं के प्रति एवं बेटियों प्रति चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारियां दी।
कार्यक्रम में 10 बेटियों के माता-पिता को सम्मानित किया गया। जिन्होंने एक बेटी के बाद बेटी को लक्ष्मी के रूप में स्वीकार कर ऑपरेशन करवाकर दूसरी संतान पैदा न करने की शपथ ली है। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीता सतीष यादव, पार्षद श्रीमती सेंवती भगत, श्री रामजी राय, श्रीमती मनोज पडरया ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ मुख्य अतिथि मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर एवं फूल माला पहनाकर शुभारंभ किया। श्रीमती ज्योति अहिरवार, श्रीमती हेमलता, कुमारी मुस्कान गुप्ता, कुमारी नेहा जाटव ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओं के संबध में गीत गाकर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बच्चियों द्वारा सभी अतिथियों को बंधन सूत्र बाधकर अपने संरक्षण की शपथ दिलाई तथा कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिले की समस्त पर्यवेक्षक एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्री धीर सिंह कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के अधिकारी श्री एके कश्यप एवं समस्त कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment