enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पुरुषों के शौचालय उपयोग करने पर मजबूर हैं महिलाएं.........

पुरुषों के शौचालय उपयोग करने पर मजबूर हैं महिलाएं.........

इंदौर ( ईन्यूज़ एमपी ) - जिला अस्पताल के महिला वार्डों में अलग से शौचालय की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में वार्ड के बाहर बने पुरुष शौचालय का उपयोग करना महिलाओं की मजबूरी है। दो माह पहले अपर कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान इसकी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

जिला अस्पताल में सालों से महिला वार्ड में अलग से शौचालय नहीं है। यहां 12 वार्ड में से 3 वार्ड महिलाओं के लिए बनाए गए हैं। इसमें डिलेवरी वार्ड सहित फीमेल मेडिकल वार्ड शामिल हैं। नए अस्पताल का प्रस्ताव पास होना प्रमुख कारण बताकर महिला शौचालय बनाने को नजरअंदाज किया जा रहा है। जब वार्ड में भर्ती महिला शौचालय जाती है तो पुरुष वार्ड के बाहर एक महिला को खड़ा करना पड़ता है। इस अव्यवस्था के बारे में सभी डॉक्टर जानते हैं, फिर भी इस दिशा में काम नहीं किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment