enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश छोटे-छोटे विवाद आपस मे बैठकर ही सुलझा लिए जाएं- एसपी

छोटे-छोटे विवाद आपस मे बैठकर ही सुलझा लिए जाएं- एसपी

रायसेन : रायसेन पुलिस द्वारा 01 नवम्बर 2015 से ТТआपकी पुलिस आपके पासТТ कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक वर्मा तथा जिले के सभी थाना प्रभारी इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों का सतत भ्रमण कर रहे हैं। भ्रमण के दौरान ग्रामों में जाकर लोगों की पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुना जा रहा है व मौके पर ही उनका निराकरण किया जा रहा है। एसपी श्री दीपक वर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों के भ्रमण कार्यक्रमो की सतत् समीक्षा की जा रही है।
अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक वर्मा द्वारा थाना औबेदुल्लागंज के ग्राम बरखेड़ा व थाना मंडीदीप के ग्राम सिमराई का भ्रमण किया गया तथा जनसंवाद में शामिल हुए। ग्राम सिमराई में जनसंवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि छोटे-छोटे विवाद ग्राम में ही आपस में बैठकर सुलझा लिये जाये तो न्यायालय में आने-जाने की परेशानी से बचा जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि शराब ना पीये, शराब पीने से ही तमाम लड़ाई-झगड़े होते है, शराब ही तमाम बुराईयों की जड़े है, इसके सेवन से बचे।
जनसंवाद के दौरान ग्रामवासियों द्वारा रात में आसामाजिक तत्वों के घूमते रहने तथा रोड पर मवेशी बैठे रहने से दुर्घटना की संभावना की ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर एसपी श्री वर्मा ने कहा कि ग्राम के समीप औद्योगिक संस्थान है, इसलिए लोगों का आना-जाना बना रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अकारण घूमने वालों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा नगरपालिका एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से आवारा मवेशियों को कॉजी हाउस भिजवाने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस औबेदुल्लागंज श्री एस.के. मरावी, थाना प्रभारी मंडीदीप निरीक्षक श्री मोहन पटेल व थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज श्री एन.एस. राठौर भी उपस्थित थे।
आपकी पुलिस आपके पास अभियान के अंतर्गत 05 नवम्बर को सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा 80 ग्रामों का भ्रमण किया गया तथा 34 से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बाड़ी श्री ओ.एन.टण्डन द्वारा ग्राम चॉंदनगोड़ा, नीमढाना, तेन्दूखोह ग्रामों का भ्रमण किया गया एवं ग्रामवासियों की शिकायतों का निराकरण किया गया। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी बाड़ी द्वारा 06, थाना प्रभारी भारकच्छ 04, थाना प्रभारी मंडीदीप द्वारा 03, थाना प्रभारी सॉंची द्वारा 08, थाना प्रभारी सलामतपुर द्वारा 04, थाना प्रभारी उमरावगंज द्वारा 06, थाना प्रभारी ओ. गंज द्वारा 04, थाना प्रभारी नूरगंज द्वारा 02, थाना प्रभारी बेगमगंज द्वारा 07, थाना प्रभारी देवनगर द्वारा 05, थाना प्रभारी गैरतगंज द्वारा 06, थाना प्रभारी बरेली द्वारा 05, थाना प्रभारी उदयपुरा द्वारा 03, थाना प्रभारी देवरी द्वारा 12, थाना प्रभारी सिलवानी द्वारा 05 ग्रामों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ही थाना प्रभारी बेगमगंज द्वारा 02 स्थाई वारंटो की तामीली कराई गई।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░