बड़वानी : कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी में कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर से आये वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एसआरके सिंह द्वारा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आदिवासी उपयोजनान्तर्गत कृषको के खेत में डाले गये अंतिम पंक्ति प्रदर्शन का निरीक्षण किया। साथ ही केन्द्र पर हो रहे ब्रीडर सीड उत्पादन, फसल संग्रहालय, केंचुआं खाद इकाई आदि का भ्रमण किया गया। इनके द्वारा केन्द्र द्वारा चलाये गये मृदा स्वास्थ्य परीक्षण अभियान, केन्द्र की गतिविधयो व प्रयासो की सराहना भी की गई।