enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दीपावली के पूर्व आवासीय खेलकूद संस्थान के छात्रों को मिली सौगात

दीपावली के पूर्व आवासीय खेलकूद संस्थान के छात्रों को मिली सौगात

सीहोर : सीहोर जिला मुख्यालय पर अवस्थित प्रदेश के इकलौते शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान के छात्रों को गुरूवार दिनांक 5 नवंबर को कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे की प्रेरणा तथा अपर कलेक्टर डॉ. केदारसिंह और उनकी टीम द्वारा निरंतर किए गए प्रयासों के चलते जन सहयोग से सभी अध्ययनरत छात्रों को मच्छरदानी, तकिया, तकिया कवर और बेडशीट वितरित की गई साथ ही पी.डब्ल्यू.डी एवं जनसहयोग से छात्रावास की मरम्मत एवं रंगाई पुताई भी करवाई गई। यहां अध्ययनरत छात्र देश-दुनिया से जुडे रहे इसके लिए एलईडी, टीवी. की व्यवस्थ भी की गई है।
इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर डॉ. खाडे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रावास भवन तथा विद्यालय भवन निर्माण हेतु 12 करोड रूपये लागत का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। उन्होंने बच्चों को खूब मेहनत करने को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में केरियर के अच्छे अवसर उपलब्ध है खूब ध्यान लगाकर अभ्यास करें और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें। उन्होंने छात्रों से चर्चा की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि शीध्र ही उत्कृष्ट मार्गदर्शन हेतु अच्छे कोच तथा शैक्षणिक स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।
इस मौके पर अपर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, एसडीम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी सहित अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment