सीहोर : कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे एवं एसपी श्री मनीष कपूरिया ने शासकीय अमले के साथ बारह खंभा मेला स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इछावर से 15 कि.मी.दूर बारह खंभा में दीपावली के अगले दिन विशाल मेला लगता है । मेले मं सीहोर, शाजापुर, राजगढ एवं देवास सहित अन्य जिलों के दूर दराज ग्रामीण अंचलों से पशुपालक मन्नत पूरी होने के बाद दर्शन करने एवं दूध चढाने आते है। मेले में व्यवस्थाएं देखने हेतु स्थानीय लोगों द्वारा समिति बनाई गई है। समिति अध्यक्ष श्री कैलाश पटेल से कलेक्टर डॉ. खाडे एवं एसपी श्री कपूरिया ने व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को मेला स्थल पर वाहन पार्किग, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सहित सुरक्षा की दृष्टि से 4 दमकल वाहनों की तैनाती करनेके निर्देश दिए साथ ही अनुमानके अनुसार यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए आवश्यकता के अनुरूप आकस्मिक चिकित्सा सेवा की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मेला स्थल पर तीन मार्गों से अपने वाले श्रद्धालुओं के लिए आने जाने एवं दर्शन के लिए भी अलग अलग व्यवस्थाएं की जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर के साथ एसपी, एडीएम, एसडीएम, सहा.कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद और इछावर के टीआई सहित अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे।