गुना : मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री श्रीमन शुक्ला के मार्गदर्शन में विकासखण्ड राघौगढ़ की 99 और विकासखण्ड चांचौड़ा की 66 ग्राम पंचायतों में 8 नवम्बर को साधिकार सुशासन शिविर आयोजित किये जायेंगे। सुशासन शिविर आयोजित करने के लिये सेक्टर अधिकारी/शिविर प्रभारी तथा दलों का गठन किया गया है। यह दल 8 नवम्बर को प्रातः 8 बजे शिविर की सामग्री एवं दवाईया लेकर रवाना होंगे। कलेक्टर श्री शुक्ला ने साधिकार सुशासन शिविर आयोजन के लिये प्रत्येक कलस्टर में 5 से 6 ग्राम पंचायतों का एक सेक्टर गठित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर के ऊपर एक जोन बनाया गया है जिसमें प्रभारी के रूप में कलेक्टर, अपर कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतत रूप से भ्रमण करेंगे। ग्राम पंचायत स्तरीय दल में पंचायत सचिव, पटवारी, कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, पी.एच.ई., रोजगार सहायक, सहायक भू-संरक्षण विभाग और सरपंच रहेंगे। दल के समस्त सदस्य वास्तविक, फीडबैक पंजी में दर्ज करेंगे। इस दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया जायेगा। विकासखण्ड राघौगढ़ की 99 पंचायतों में साधिकार सुशासन शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिनमें ग्राम पंचायत देहरी, भदौड़ी, टोडा, धरनावदा, खेजड़ा गुरूजी, खिरिया, भुलायं, बालभेट, दावतपुरा, दुहावद, पगारा पुरैना, दौराना, नांदनेर, खेराई, विधोरिया, बंदरगढ़, बेलका, सकतपुर, ककवासा, अहीखेड़ी, भैंसाना, आवन, सारसहेला, सोरामपुरा, बैराखेड़ी, नारायणपुरा, साकोन्या, सुन्दरखेड़ी, गोविन्दपुरा, पारकना, गावरी, दीतलबाड़ा, सागर, फाजलपुर, अचकलपुर, सावरीनाथ, नोहर, रामनगर, सावतखेडी, पीलाघाटा, गोउया, चेनपुरा, मोतीपुरा, चौपड़ा, बडाआमल्या, परसोलिया, बरखेडीडांग, पीपलखेड़ी, बरसत, खेजड़ा, सालोटा, बलरामपुरा, लक्ष्मणपुरा, गादेर, पाटन, मोरवास, टोडरा, परेवा, गोचाआमल्या, जामनेर, वापचा, बैरवास, जांगरू, धीनाखेड़ी, मलियाखेड़ी, बंजला, विजावदा, झरपई, पचगोडिया, डोंगर मोतीपुर, सियाखेड़ी, कोलारस, मोहम्मदपुर, कंजई, करेला, तोरई, मधुसूदनगढ़, नलखेड़ा, गारखेड़ा, कजलिया, बारोद, भगवतीपुर, दिरोली, बड़ौदाकलां, कीताखेड़ी, नागनखेड़ी, परवरिया, उकावद, खेरखेड़ा, दुर्गपुरा, शाहपुर, खैराड, कांदीखेड़ा, महू, ऐमनाखेड़ी, नसीरपुर, विशनखेड़ा, करोंदी शामिल है। इसी प्रकार विकासखण्ड चांचौड़ा की 66 ग्राम पंचायतों में साधिकार सुशासन शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिनमें बड़ागांव, विरियाई, भमावद, गुलवाड़ा, कैकडयाखुर्द, कैकड़याकला, मानकचोक, ऊपरीचक, गोल्याहेड़ा, कानाखेड़ी, ईटखेड़ीखुर्द, परवरिया, तुलसीखेड़ी, सीगनपुर, बरखेड़ाकलां, आमल्या, पीपल्यानंसीगपुर, टगरयाकला, मोहनपुर, ज्ञोरडा, आंकखेडी, बहुखेड़ी, खेजड़ारामा, आमखेड़ा, खटकिया, बरखेड़ाखुर्द, अल्लीखेड़ा, कुदारा, रोड़ाखेड़ी, बरखेड़ीमाफी, देदला, खेजड़ाकलारानी, रमड़ी, चीतोड़ा, अजगरा, जयसिंहपुरा, बीजनीपुरा, पटोदी, कोलुआ, घांटाखेड़ी, नलखेड़ा, खातोली, टोडी, अरन्या, वापचालहरीया, पीपल्याकला, गेंहूखेडी, रतोधना, लखनवास,तेलीगांव, देहरी, खेजड़ाकला, डाबरया, वापचाविक्रम, कोन्याकला, कीताखेड़ी, जटेरी, लहरचा, भेसुआ, पेंची, मेरयाखेड़ीकला, कोटरा, नारायणपुरा, कनकनहेरू, नेतयाखेड़ी और पाखरियापुरा में साधिकार सुशासन शिविर आयोजित किये जायेंगे।